ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे RTO चक्कर, ऐसे घर बैठे करें आवेदन

20 Mar 2024

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हम लोगों को न जाने कितनी बार RTO के चक्कर काटने पड़ते है.

Driving License

कई बार तो हम दलालों को इसके लिए हजारों रुपये देते हैं. फिर भी काम नहीं हो पाता है.

Driving License

जबकि ड्राइविंग लाइसेंस को घर पर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. 

Driving License

इसके लिए सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाना होगा. यहां ड्राइविंग लाइसेंस और लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करना होगा.

Driving License

इसमें अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर दें. फिर आपको मौबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा.

Driving License

OTP डालने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म फिल करने के लिए आएगा. 

Driving License

इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट देना होगा और आपका लर्नर लाइसेंस बनकर आ जाएगा.

Driving License

इसके ठीक एक महीने बाद आप परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Driving License

जिसके लिए आपको टेस्ट के लिए RTO बुलाया जाएगा. टेस्ट में पास होने पर ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

Driving License