पोंटिंग ने फाइनल में स्प्रिंग बैट से तोड़ा था भारत का सपना? सालों बाद खुलासा

26 Apr 2024

Credit: Getty/Reuters/Delhi Capitals

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हरा दिया था.

जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले में रिकी पोटिंग ने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी. पोटिंग ने इस दौरान चार चौके और आठ छक्के लगाए थे. 

पोंटिंग की इस पारी ने करोड़ों भारतीय फैन्स का सपना तोड़ दिया था. पोंटिग को लेकर उस समय अफवाह उड़ी थी कि उनके बैट में स्प्रिंग में लगा हुआ था, जिसके चलते वो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगा पाए थे.

अब इस अफवाह को लेकर पोंटिग से सवाल पूछा गया, जिनका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. पोंटिग ने कहा, 'फाइनल में बादल छाए हुए थे, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार दिन था. पोंटिंग अपने बाजुओं की ओर भी इशारा करते हुए कहते हैं कि कोई स्प्रिंग नहीं लगा था.'

पोंटिंग कहते हैं, 'स्प्रिंग बैट क्या होता है. क्या ये हैंडल में लगा होता है या बल्ले के अंदर...  भारत में इसके बारे बात की जाती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं. स्प्रिंग बैट नाम की कोई चीज नहीं है.'

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.

गांगुली का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ था और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट पर 359 रन बना दिए थे.

जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवरों में 234 रनों पर सिमट गई थी. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे. 

पोंटिग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने फिर 2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जीता. पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कोच हैं.