जोश में खोए होश... IPL में कश्मीरी खिलाड़ी को कड़ी फटकार, पहले कर चुका फ्रॉड

25 अप्रैल 2024

AFP, Getty, BCCI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में कश्मीरी तेज गेंदबाज रसिक (Rasikh) सलाम डार धूम मचा रहे हैं.

बुधवार (24 अप्रैल) को रसिक ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 44 रन देकर 3 विकेट झटके. ये मैच दिल्ली ने 4 रन से जीता.

इसी दौरान रसिक से एक गलती हो गई. उन्होंने साई किशोर को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्‍न मनाया था.

ये बात BCCI को पसंद नहीं आई और रसिक को आचार संहिता के अनुच्‍छेद 2.5 के तहत लेवल-1 के अपराध का दोषी पाया है.

यह नियम भाषा, एक्‍शन या ऐसे इशारों से संबंधित है, जो अपमानजक है या फिर किसी अन्‍य खिलाड़ी को उकसा सकता है. 

इसके बाद बीसीसीआई ने सजा के तौर पर तेज गेंदबाज रसिक को फटकार लगाई और नसीहत देकर छोड़ दिया है.

रसिक ने अपराध मान लिया है. आचार संहिता के लेवल एक का उल्‍लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला ही आखिर होता है और मानना पड़ता है.

रसिक पर IPL में अपनी उम्र छुपाने और धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगा था. इस कारण उन पर 2 साल का बैन भी लगा था.