फिटनेस फ्रीक IPS सचिन शर्मा की बातें जीत लेंगी आपका दिल, जानें कौन हैं वो?

8 मार्च 2024

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

IPS सचिन शर्मा की फिटनेस के चर्चे होते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

मध्य प्रदेश कैडर के IPS सचिन शर्मा उज्जैन जिले के SP हैं. वे लोगों को प्रेरित करते हैं. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

वे कमर से टायर बांधकर दौड़ना, ट्रक के बड़े टायर को पलटाते हुए डिप्स लगाना जैसी एक्टिविटीज करते हैं. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

सफलता और अनुशासन के बारे में सचिन शर्मा ने जो बात कही वो आपको प्रेरित कर देगी. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

उनका कहना है, अगर आप अलार्म से पहले उठ जाते हैं तो आपकी तैयारी बिल्कुल सही रूट पर चल  रही है.

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

वहीं, अगर आपने 4-6 अलार्म लगाते हैं, फिर आप 5 मिनट और सोने का सोचते हैं.

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

फिर जब आप 7 बजे उठकर आप अपने आपको कोसते हैं.

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

कि जब तू अपने ही बताए हुए समय पर उठ नहीं सकता तो जीवन में क्या करेगा.

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

बस इतना कीजिए कि जिस समय आप सो रहे हैं, जिस समय आप उठ रहे हैं उसे रेगुलेट करिए. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

IPS सचिन शर्मा का कहना है कि अलार्म कभी भी लाइफ में 2 मत लगाइए.

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta

जब आप खुद से छोटी-छोटी लड़ाइयां जीतेंगे खुद से, तो बाकी सारी बैटल्स बहुत छोटी हो जाएंगी. 

Credit: IPS सचिन शर्मा/ Insta