nargis (1)

परिवार की खातिर फिल्मों से दूर हो गई थीं नरगिस, बेटी ने बताया- मां अपनी मर्जी से...

AT SVG latest 1

09 March 2025

Credit: Social Media

image

हिंदी सिनेमा में 50 के दशक को सुनहरा समय कहा जाता है. उस दौर में इंडस्ट्री में बड़े कलाकार आए लेकिन एक्ट्रेस नरगिस की बात अलग थी. 

जब नरगिस ने छोड़ी थीं फिल्में

image

उन्होंने करीब 10 सालों तक फिल्मों में सफलता हासिल की लेकिन एक्टर सुनील दत्त के साथ शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. वो बहुत कम फिल्में करने लगी थीं.

Snapinsta.app_481992659_18494542198061197_6932315784021822683_n_1080

हाल ही में एक इंटरव्यू में नरगिस की बेटी प्रिया दत्त ने अपनी मां पर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते बताए. साथ ही मां नरगिस के बलिदान की भी सराहना की. 

image

प्रिया ने कहा, 'मेरी मां ने अपनी मर्जी से शादी के बाद अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था. जितना भी समय मैंने उनके साथ बिताया, मैंने कोशिश की कि उनकी सारी एनर्जी को अपने अंदर सोख लूं.'

image

'लेकिन उस समय मैंने अपने पिता को बहुत अलग तरह से जाना. आपको मालूम है कि मैंने उन्हें बतौर लोगों का बंदा देखा है. मैंने लोगों की नजरों में उनके लिए प्यार देखा है और मैंने तब जाकर अहसास किया कि वो असल में क्या हैं. वो सभी के हैं.'

Snapinsta.app_465439082_424503334037418_6572315042428967108_n_1080

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी भी काफी खास है. दोनों को अपनी फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. उस दौरान नरगिस के राज कपूर के साथ रिश्ते के चर्चे भी थे. लेकिन उन्होंने अंत में सुनील दत्त का हाथ थामा.

Snapinsta.app_483204460_2666116266924339_1784631124164483158_n_1080

नरगिस की मौत ने एक्टर संजय दत्त और उनकी दोनों बहनों पर घहरा असर डाला था. उन्हें कैंसर था जिसका इलाज उन्होंने काफी जगह कराने की कोशिश की लेकिन अपने बेटे के डेब्यू से ठीक पहले उनकी मौत हो गई.

Snapinsta.app_483337319_1775766886547929_4728633510889904150_n_1080

बात करें प्रिया दत्त की, तो वो संजय दत्त की छोटी बहन हैं. वो पेशे से एक पॉलिटिशन हैं. उन्होंने अपने माता-पिता और भाई की तरह फिल्मों में हाथ नहीं आजमाया.