sikandar sathyaraj katappa

कौन है 'सिकंदर' का दुश्मन? 4 साल से कोमा में पत्नी, परिवार से बगावत कर बना था एक्टर

AT SVG latest 1

15 MAR 2025

Credit: Instagram

image

सलमान खान स्टारर ए.आर. मुर्गदास की फिल्म सिकंदर 28 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के साथ-साथ इसकी कास्ट की भी खूब चर्चा है. 

कौन हैं सत्यराज?

image

सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सत्यराज मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. 

image

सत्यराज इससे पहले बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूट चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. पर्दे पर चमकता दिखने वाला ये स्टार असल में कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा है. 

image

3 अक्टूबर 1954 को जन्में सत्यराज का असली नाम रंगाराज सुबय्या है. एक्टर अब तक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. लेकिन वर्ल्डवाइड पहचान उन्होंने कटप्पा के रोल से हासिल की. 

image

सत्यराज शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने परिवार से बगावत तक कर ली थी. उन्होंने मां की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग करियर शूरू किया था. 

image

सत्यराज ने साल 1976 में फिल्म कोडंबक्कम से डेब्यू किया था. इसके लिए वो मां के मना करने के बावजूद अपना शहर कोयंबटूर छोड़ कर चले गए थे. 

image

किसान परिवार से आने वाले सत्यराज ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी जिंदगी में एक बार वो समय आया था, जब उन्हें अपनी जमीनें तक बेचनी पड़ गई थीं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था. 

image

सत्यराज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने फेमस फिल्म प्रोड्यूसर की बेटी माहेश्वरी सत्यराज से शादी की है. कपल की एक बेटी है- दिव्या, जो कि एक न्यूट्रीशनिस्ट हैं. 

image

दिव्या ने कुछ वक्त पहले बताया था कि उनकी मां सालों से कोमा में हैं. उन्हें PEG ट्यूब के जरिए खाना दिया जाता है. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वो लगातार इसी हालत में हैं.