2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है MP का ये खूबसूरत शहर, हिल स्टेशन सा लगता है नजारा

28 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

विंध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित एक शहर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. 

Credit: MPTourism

ये जगह रानी रूपमती और बाज बहादुर की अमर प्रेम कहानी के लिए भी जाना जाता है.

Credit: MPTourism

हम बात कर रहे हैं ऐतिहासिक नगरी मांडू के बारे में, जो 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

Credit: MPTourism

मांडू में एक तरफ नदी, तो दूसरी तरफ पहाड़ और हरे भरे जंगल हैं.

Credit: MPTourism

ऊंचाई और हरे-भरे नजारों की वजह से मांडू किसी हिल स्टेशन की तरह लगता है.

Credit: MPTourism

मांडू में 12 प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से दिल्ली दरवाजा सबसे खास है, जो किले का मुख्य द्वार है.

Credit: MPTourism

मांडू का किला 82 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो भारत के सबसे बड़े किलों में शामिल है. 

Credit: MPTourism

मांडू में रूपमति का महल, बाज बहादुर ने अपनी रानी के लिए बनवाया था, जो बेहद खूबसूरत है. 

Credit: MPTourism

जहाज की तरह तैरता हुआ जहाद महल भी मांडू में है, इसकी खूबसूरती देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

Credit: MPTourism