लकड़ी की है ताजमहल की नींव!

15 March 2024

यूपी तक आगरा स्थित ताजमहल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

Credit:UP Tourism

दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल को प्यार की निशानी के रूप में जाना जाता है.

Credit:UP Tourism

पूरे विश्व में ताजमहल प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए विश्वभर से  लाखों लोग हर साल आते हैं.

Credit:UP Tourism

मगर क्या आप जानते हैं कि ताजमहल की नींव लकड़ी पर रखी गई है?

Credit:UP Tourism

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा में ताजमहल के बेस के लिए जमीन में 50 फीट तक खुदाई कराई गई.

Credit:UP Tourism

खुदाई के बाद शीशम और सागौन की लकड़ियों के पिलर तैयार किए गए.

Credit:UP Tourism

आगरा में इसी तरह 110 पिलरों पर ताजमहल की आधारशिला रखी है.

Credit:UP Tourism

शीशम-सागौन के बेस पर सैकड़ों सालों बाद भी ताजमहल आज भी खड़ा है.

Credit:UP Tourism