ना दिया OTP, ना कोई क्लिक, एक्टर की पत्नी को ऐसे बनाया साइबर ठगों ने शिकार 

05 May 2024

साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. अब एक नया केस मुंबई से सामने आया है, जहां 5 महीने पहले एक्टर राकेश बेदी को साइबर क्रिमिनल्स ने शिकार बनाया था और अब उनकी पत्नी को शिकार बनाया है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, जाने-माने एक्टर राकेश बेदी की पत्नी आराधना के बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से करीब 5 लाख उड़ा लिए. 

अब पत्नी को बनाया शिकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश बेदी की पत्नी आराधना के पास एक कॉल आता है. कॉल करने वाला कहता है कि उसने गलती से 4.98 लाख ट्रांसफर कर दिए हैं. 

ऐसे हुई घटना 

इसके बाद एक्टर की पत्नी से कहा कि उन्हें रिवर्स ट्रांजेक्सन के लिए एक OTP को भेजा है. इसके बाद जैसे ही एक्टर ने OTP कहा, उसके बाद महिला ने तुरंत कॉल काट जी. 

OTP सुनते ही काटा कॉल 

ओटीपी का नाम सुनते ही आराधना को आभास हुआ कि कुछ गलत होने वाला है. इसके बाद एक्टर की पत्नी ने कॉल काट दी. 

कुछ गलत होने वाला है

इसके बाद एक्टर की पत्नी को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट  से करीब 5 लाख रुपये काटे जा चुके हैं. 

बैंक खाते से कटे 5 लाख

आराधना ने इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है. 

दर्ज हुई पुलिस कंप्लेंट

बताते चलें कि राकेश बेदी भी 5 महीने पहले खुद एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. उस केस में उन्हें 85 हजार का चूना लगा था. 

5 महीने पहल एक्टर हुआ शिकार