पहले मगरमच्छ... अब तेंदुए ने किया इस स्टार क्रिकेटर पर हमला

25 Apr 2024

Credit: Getty/Facebook/Instagram

जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर गाय व्हिटल एक बार फिर मौत को चकमा देने में कामयाब रहे हैं.

व्हिटल पर एक तेंदुए ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह वाकया उस समय हुआ जब व्हिटल ट्रैकिंग पर गए थे.

व्हिटल की वाइफ हन्ना स्टूक्स ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में व्हिटल अस्पताल में नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरी तस्वीर में 51 वर्षीय व्हिटल तेंदुए के हमले के बाद खून से लथपथ दिख रहे हैं.

व्हिटनल के साथ उनका कुत्ता चिकारा भी ट्रैकिंग पर गया था. चिकारा ने व्हिटल की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई.

व्हिटल को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस द्वारा हरारे ले जाया गया. जहां उन्हें मिल्टन पार्क अस्पताल में एडिमट किया गया. ज्यादा खून बहने के चलते व्हिटल की सर्जरी हुई है.

सितंबर 2013 में व्हिटल के बिस्तर के नीचे आठ फुट लंबा मगरमच्छ पाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक व्हिटल तब पूरी रात बिस्तर से पैर लटकाकर सोए थे. ऐसे में वह खुशकिस्मत थे कि मगरमच्छ ने उनपर अटैक नहीं किया था.

व्हिटल ने जिम्बाब्वे के लिए 46 टेस्ट और 147 वनडे मुकाबले खेले थे. टेस्ट में व्हिटल ने 2207 रन बनाने के अलावा 51 विकेट लिए.

वहीं वनडे इंटरनेशनल में व्हिटल के नाम पर 2705 रन दर्ज हैं. व्हिटल ने ओडीआई में 88 विकेट चटकाए.

टेस्ट में व्हिटल ने चार शतक और 10 अर्धशतक लगाए. वहीं ओडीआई में उन्होंने 11 फिफ्टी जड़ी.