सूरन की बुआई से बढ़ जाएगी कमाई, हमसे सीखें खेती का तरीका...

03 April 2024

Pic Credit: pinterest

सूरन कंद प्रजाति वाली सब्जियों में बहुत ही खास है

Credit: pinterest

सूरन से जुड़े हेल्थ बेनेफिट्स के कारण इसकी बाजार मांग खूब है

Credit: pinterest

सूरन की खेती किसानों की आर्थिक स्थिति बढ़ाने वाली फसल है

Credit: pinterest

आइए सूरन की खेती करने का सही तरीका जान लेते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले खेतों की अच्छी जुताई कर मिट्टी साफ और भुरभुरी कर लें

Credit: pinterest 

अब खेत में कतारों में 30-30 सेमी गहरे गड्ढों की खुदाई करें

Credit: pinterest

इन गड्ढों में 300 ग्राम से कम के सूरन के बीज रोपना होगा

Credit: pinterest

एक एकड़ में करीब 400 सूरन के बीज रोपे जा सकते हैं

Credit: pinterest

रोपाई के बाद बहुत ही हल्की सिंचाई करें, केवल नमी के लिए

Credit: pinterest

बता दें सूरन को केवल तीन बार की सिंचाई काफी है, खरपतवार हटाते रहें

Credit: pinterest

सूरन की फसल तैयार होने में लगभग 6 महीने लगते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...