अप्रैल आते ही लीची के पौधों में करें ये काम, होगी रिकॉर्ड तोड़ पैदावार!

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में लीची बड़ा ही खास फल हो जाता है, बाजारों में खूब बिकती है

Credit: pinterest

लीची ऐसा फल है जो अपने आकर्षक रंग, स्वाद और क्वालिटी के लिए लोकप्रिय है

Credit: pinterest

लीची का फल लाल छिलकेदार होता है, जो स्वाद में मीठा और स्वादिष्ट होता है

Credit: pinterest

लीची से जुड़े कई हेल्थ बेनेफिट्स होते हैं, इसकी बाजार मांग खूब होती है

Credit: pinterest

आप भी लीची की खेती कर रहे हैं तो अप्रैल में कुछ जरूरी काम करना होगा

Credit: pinterest 

लीची का फल लौंग के आकार का हो गया हो तो बागान में हल्की सिंचाई कर दें

Credit: pinterest

फल अगर लौंग के आकार का हो गया हो तो पौधों में यूरिया और पोटेशियम सल्फेट डालें

Credit: pinterest

फलों के पकने तक बाग में सिंचाई का बेहतर प्रबंधन करें, ध्यान रखें की नमी बनी रहे

Credit: pinterest

फलों को झड़ने से रोकने के लिए इसमें प्लानोफिक्स का घोल बनाकर छिड़काव करें

Credit: pinterest

बेहतर क्वालिटी के फल लेने के लिए लीची फल के गुच्छों को बैग से ढक दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...