आईपीएल में अब तक फ्लॉप है ये क्रिकेटर... ससुर हैं CBI डायरेक्टर

15 Apr 2024

Credit: BCCI/Instagram/PTI/Getty

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और उसने पांच में से तीन मैच जीते हैं.

ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी SRH टीम का पार्ट हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 

मयंक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.66 के एवरेज से 59 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है. मयंक की वाइफ का नाम आशिता सूद है.

मयंक अग्रवाल ने आशिता सूद से जून 2018 में शादी की थी. आशिता पेशे से वकील हैं. 

स्कूल के दिनों से ही मयंक और आशिता अच्छे दोस्त थे. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. 

आशिता सूद के पिता प्रवीण सूद CBI के मौजूदा निदेशक हैं. प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी भी रह चुके हैं.

प्रवीण सूद को मई 2023 में CBI का निदेशक नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 2 साल का है.

33 साल के मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में मयंक ने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. 

मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और छह अर्धशतक जड़े. वनडे इंटरनेशनल में मयंक के नाम पर 17.20 के एवरेज से 86 रन दर्ज हैं.

मयंक ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.89 की औसत से 2656 रन बनाए. इस दौरान मयंक ने 1 शतक और 13 फिफ्टी लगाया.