टूटते-टूटते बचा IPL की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, 'अफ्रीकी चीते' ने रचा इत‍िहास

2 April 2024 

Credit: BCCI, IPL Getty, PTI

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 14 में 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला था.

इस मुकाबले में राजस्थान ने 27 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हास‍िल कर ली. 

इस तरह मुंबई इंड‍ियंस प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे ख‍िसक गई है, उसने तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार मिली है. 

बहरहाल, इस मुकाबले में गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़कर जीत दिलाई, रियान ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. 

कोएत्जी की 16वें ओवर की जिस तीसरी गेंद पर रियान ने विजयी चौका जड़ा, उसकी स्पीड 157.41 किलोमीटर/ प्रत‍िघंटा दर्ज की गई. ऐसे में वो आईपीएल इत‍िहास के सबसे तेज गेंदबाज बन सकते थे. 

आईपीएल इत‍िहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज शॉन टेट के नाम दर्ज है. 

 टेट ने 2011 में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेव‍िल्स) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 157.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 

इस तरह कोएत्जी महज .3 किलोमीटर/प्रत‍िघंटे की रफ्तार कम होने के कारण इस रिकॉर्ड से चूक गए. इससे पहले इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज गेंद 30 मार्च मयंक यादव ने फेंकी थी. 

मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे तेज बॉल थी. पर अब यह रिकॉर्ड कोएत्जे के नाम हो गया है.