OUT ख‍िलाड़ी कैसे नॉट आउट? IPL में बवाल, 'बेईमानी' पर अंपायर से भ‍िड़े संगकारा 

5 MAY 2024 

Credit: JIO Cinema, PTI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच हुआ. 

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आख‍िरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से मात दी. 

भुवनेश्वर कुमार मैच के हीरो रहे. ज‍िन्होंने 3 विकेट झटके और आख‍िरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्लू आउट किया. 

वहीं इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान ऐसा कुछ हुआ, ज‍िससे अंपायर‍िंग पर सवाल खड़े हो गए. 

दरअसल, 15 ओवर की तीसरी गेंद आवेश खान ने ट्रेव‍िस हेड को फेंकी, जिसे विकेट के पीछे संजू सैमसन ने कलेक्ट कर स्टम्प की ओर फेंका.  

इसके बाद संजू और आवेश खान ने आउट के लिए अपील की, पर थर्ड अंपायर ने इसे नॉट करार दिया. अंपायर के अनुसार ट्रेव‍िस हेड का बैट पॉपिंग क्रीज के अंदर ग्राउंडेड था. 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेड‍ियम की बड़ी स्क्रीन पर जब इस फुटेज को दोबारा दिखाया गया, तो यह देख राजस्थान रॉयल्स के हेडकोच कुमार संगकारा भड़क उठे. 

दरअसल, जो फुटेज था, उसमें यह साफ दिख रहा था कि कि ट्रेव‍िस हेड का बल्ला क्रीज के अंदर नहीं था, यह हवा में था. 

इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने हेड को नॉट आउट करार द‍िया,  यह न‍िर्णय हैरान करने वाला था.

हालांकि, ट्रेव‍िस हेड इसके बाद अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड ने आउट होने से पहले  58 रनों की पारी खेली.