MP की ये लड़की पहली बार में टॉप कर गई UPSC, जरूर अपनाएं ये टिप्स आप भी बन जाएंगे IAS

11Mar 2024

फोटो- सृष्टि के पेज से

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति IAS अधिकारी बनने की इच्छा रखता है, 

फोटो- सृष्टि के पेज से

वह भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यही कारण है कि इसमें कुछ ही लोग सफलता हासिल कर पाते हैं. 

फोटो- सृष्टि के पेज से

आज हम आपको एक ऐसी ही उम्मीदवार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC पास कर ली थी.

फोटो- सृष्टि के पेज से

 न केवल उन्होंने पहली बार में परीक्षा पास की बल्कि 2018 में ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल की थी.

फोटो- सृष्टि के पेज से

साल 1995 में जन्मी सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा नगर की रहने वाली हैं.

फोटो- सृष्टि के पेज से

 वह महज 23 साल की थीं जब वह यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल रहीं.

फोटो- सृष्टि के पेज से

सृष्टि ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे तैयारी के समय राज्यसभा टीवी और रोजाना अखबार पढ़ती थी.

फोटो- सृष्टि के पेज से

सृष्टि ने बताया कि ऑनलाइन स्टडी से भी UPSC की तैयारी करने में मदद मिली थी.

फोटो- सृष्टि के पेज से

आज सृष्टि MP कैडर की IAS अधिकारी हैं, उन्होंने नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की थी. 

फोटो- सृष्टि के पेज से