कौन हैं MP के सतेंद्र सिंह लोहिया, जिन्हें राष्ट्रपति ने दिया पद्मश्री अवार्ड? जानें

5 jan 2023

फोटो- सतेंद्र के पेज से

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येन्द्र सिंह लोहिया को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

फोटो- सतेंद्र के पेज से

खेल में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया गया है. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

लोहिया इंग्लिश चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्विमर हैं. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

वह मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. सतेंद्र ने 2007 में तैराकी की शुरूआत की थी. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

सतेंद्र तब से लेकर आजतक 7 राष्ट्रीय और 3 अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

सतेंद्र अब तक 20 से अधिक पदक जीत चुके हैं.  जिनमें 5 स्वर्ण पदक शामिल हैं. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

पैरा तैराक सत्येन्द्र अपने दोनों पैर खराब होने के बावजूद इंग्लिश चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्विमर बन गए.

फोटो- सतेंद्र के पेज से

लोहिया ने निशाद नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर देश के लिए 24 पदक जीते हैं. 

फोटो- सतेंद्र के पेज से

जिसके बाद उन्हें 2020 में राष्ट्रपति द्वारा तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

फोटो- सतेंद्र के पेज से