ऐसा ना होता तो UP की बजाए MP में बनता ताजमहल!

14 March 2024

मोहब्बत की निशानी के रूप में जाना जाने वाला ताजमहल विश्व के सात अजूबों में शामिल है.

Credit: UP Tourism

लेकिन, ताजमहल से जुड़ी एक बात और है जिसे कम लोग ही जानते हैं.

Credit: UP Tourism

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुमताज ने बुरहानपुर के शाही महल में 17 जून 1631 को अंतिम सांस ली थी.

Credit: UP Tourism

मुमताज की मृत्यु अपनी चौदहवीं संतान के जन्म के दौरान हुई थी.

Credit: UP Tourism

बताया जाता है कि शाहजहां मुमताज से बेइंतहां मोहब्बत करते थे इसीलिए उनकी याद में एक भव्य इमारत बनवाना चाहते थे.  

Credit: UP Tourism

लेकिन, ऐसा बुरहानपुर में संभव नहीं था. इसलिए मुमताज के शव को मुल्तानी मिट्टी  का लेप लगाकर छह महीने 9 दिन तक बुरहानपुर में रखा गया था.

Credit: UP Tourism

इतिहास के जानकारों के मुताबिक ताज के निर्माण के लिए पहले बुरहानपुर में ताप्ती के किनारे एक स्थान चुना गया था.  

Credit: UP Tourism

लेकिन मिट्टी में दीमक होने के चलते यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी क्योंकि ताजमहल की नींव में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी को दीमक से खतरा था.

Credit: UP Tourism

इसी वजह से आगरा में यमुना किनारे ताज का निर्माण कराया गया.

Credit: UP Tourism