GettyImages 1232053281ITG 1742722806507

कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp मैसेज? ऐसे करें चेक

AT SVG latest 1

23 Mar 2025

Credit: Getty 

GettyImages 1234902161ITG 1742722809751

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका एक बड़ा यूजरबेस है. बहुत से यूजर्स हैं जो अपने फोटो, वीडियो और मैसेज आदि को सीक्रेट्स रखते हैं.

WhatsApp एक पॉपुलर ऐप 

Credit: Getty 

GettyImages 1237277653ITG 1742722812702

सीक्रेट चैट्स, सीक्रेट फोटो और सीक्रेट वीडियो आदि को हाइड रखने के लिए कई यूजर्स कई ट्रिक्स लगाते हैं. यहां आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.

हैक हो सकता है WhatsApp

Credit: Getty 

GettyImages 1136013824ITG 1742722803509

एक खास तरकीब बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से चेक कर सकते हैं कि कौन चोरी-छिपे आपकी सीक्रेट चैट पढ़ रहे हैं. 

कोई पढ़ तो नहीं रहा मैसेज ?

Credit: Getty 

whatsApp 6 GettyITG 1742722825443

दरअसल, WhatsApp में Linked Devices नाम का एक फीचर है, जिसे कंपनी ने यूजर्स की सहूलियत के लिए दिया है. हालांकि कई लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. 

WhatsApp का फीचर

Credit: Getty 

WhatsApp GettyImages 1001511110ITG 1742722828573

WhatsApp हैकिंग या फिर कोई आपका WhatsApp अकाउंट चला रहा है या नहीं, ये चेक करना आसान है. इसके लिए WhatsApp में खास फीचर है. 

WhatsApp में हैं ऑप्शन 

Credit: Getty 

whatsApp 4 gettyITG 1742722824004

WhatsApp ओपेन करें, इसके बाद एंड्रॉयड में टॉप राइट पर तीन डॉट मिलेंगे, उस पर क्लिक करें.

ये है प्रोसेस 

Credit: Getty 

GettyImages 1241969262ITG 1742722818746

इसके बाद  Linked Devices पर क्लिक करें. यहां आप देख सकते हैं कि आपका डिवाइस कहां-कहां लॉगइन है.

प्रोसेस में आगे बढ़ें

Credit: Getty 

GettyImages 1234902161ITG 1742722809751

अगर आपका अकाउंट अनजान डिवाइस पर लॉगइन है, तो उसको लॉगआउट कर सकते हैं. लॉगआउट से पहले स्क्रीनशॉट्स ले लें, ताकि भविष्य में कंप्लेंट आदि कर सकें.

स्क्रीनशॉट्स ले लें 

Credit: Getty 

GettyImages 1237277653ITG 1742722812702

किसी अनजान डिवाइस पर लॉगइन है, तो उस पर टैप करके रखें. इसके बाद पॉपअप आएगा. इसमें Log Out और Close का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से Log Out को चुनें.

ऐसे करें लॉगआउट

Credit: Getty