jio recharge CopyITG 1738387785877

Jio का धमाका, रिचार्ज प्लान्स के साथ अब फ्री मिलेगी ये सर्विस 

AT SVG latest 1

22 Mar 2025

jio recharge plans 2ITG 1738387789462

जियो ने अपने यूजर्स को AI Cloud स्टोरेज ऑफर करना शुरू कर दिया है. ये सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को मिलेंगी. 

फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा 

jio recharge plans 3ITG 1738387790969

Jio AI Cloud स्टोरेज के बारे में कंपनी ने 2024 AGM में बताय था. ये ऑफर जियो के AI Everywhere for Everyone विजन का हिस्सा है. 

2024 में किया था ऐलान 

jio planITG 1738387781884

नवंबर 2024 में Jio AI Cloud को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया था कि यूजर्स को 100 GB AI cloud स्टोरेज मिलेगा. 

100GB डेटा का किया था ऐलान

jio recharge plans CopyITG 1738387787986

हालांकि, अब जियो ने अब 50GB डेटा ऑफर करना शुरू कर दिया है. ये डेटा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को मिलेगा. 

50GB डेटा मिलेगा 

JIo plan 5ITG 1738387779943

अब तक आपने जियो के कई प्लान्स में एडिशिनल बेनिफिट्स को देखा होगा. कंपनी JioTV के साथ Jio Cloud का एक्सेस ऑफर करती है.

एडिशनल बेनिफिट है 

jio plans CopyITG 1738387784038

कंपनी ने हाल में ही अपने तमाम प्लान्स को अपडेट किया है. Jio के ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको JioHotstar का एक्सेस मिलेगा. 

अपने प्लान्स को किया है रिन्यू 

JIo plan 3ITG 1738387777629

इसके साथ ही कंपनी JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज ऑफर कर रही है. अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि JioAI Cloud क्या है, तो ये कुछ नया नहीं है. 

पहले भी मिलती थी सर्विस

jio offerITG 1738387776185

कंपनी पहले भी Jio Cloud के तहत कुछ GB का क्लाउड स्टोरेज ऑफर करती थी. अब इस स्टोरेज को बढ़ाकर 50GB कर दिया गया है. 

50GB स्टोरेज मिलेगा 

इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी फोटोज, वीडियोज और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकेंगे. ध्यान रहे कि गूगल सिर्फ 15GB का फ्री स्टोरेज ऑफर करता है.

इस बात का रखें ध्यान