WhatsApp Image 2025 04 17 at 123117 PM 1ITG 1744873440829

सेहत के लिए फायदेमंद है कच्चा प्याज

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 17 at 123116 PMITG 1744873439326

किचन में प्याज का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है. गर्मी के मौसम में कच्चा प्याज का सेवन कई बीमारियों को दूर भगाता है. चलिए गर्मी में इसके सेवन के फायदे बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 17 at 123118 PM 1ITG 1744873443913

अगर आपका पाचन गड़बड़ है तो कच्चा प्याज का सेवन करना फायदेमंद होता है. नींबू और काला नमक मिलाकर खाने से अपच से राहत मिलता है.

WhatsApp Image 2025 04 17 at 123135 PM 2ITG 1744873456413

गर्मी में प्याज के सेवन से लू से बचा जा सकता है. प्याज की तासीर ठंडी होती है. जिससे बॉडी को ठंडक पहुंचती है.

गर्मी में कच्चा प्याज के सेवन से दिल की सेहत अच्छी रहती है. प्याज में मौजूद गुण दिल को दुरुस्त रखते हैं.

प्याज खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसमें सेलेनियम नामक पोषक तत्व पाया जाता है, जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है.

गर्मी में डायबिटीज के मरीजों के लिए कच्चा प्याज फायदेमंद हो सकता है. यह शुगर लेवल मेंटेन रखने में मदद कर सकता है.

प्याज में मौजूद पानी की अधिकता गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाव करती है. इसके अलावा ये शरीर से निकलने वाले मिनरल्स की भरपाई भी करती है.

प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन के संक्रमण और मुंहासों के बाचव करते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.