लंदन-पैरिस नहीं ग्वालियर में है ये वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें

10 मार्च 2024

Credit: MPTak

ग्वालियर एयरपोर्ट सुर्खियों में है.  राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर नया टर्मिनल बना है.

Credit: MPTak

ग्वालियर का एयरपोर्ट तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

Credit: MPTak

ये वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट 100 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. 

Credit: MPTak

एयरपोर्ट पर एक साथ 13 फ्लाइट लैंड कर सकेंगी. साथ ही 9 एयरबस और ATR की भी जगह है.

Credit: MPTak

एयरपोर्ट में 1500 यात्रियों की क्षमता है, वहीं 700 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता है. 

Credit: MPTak

ग्वालियर एयरपोर्ट सभी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है. यहां आधुनिक चेक इन काउंटर्स हैं.

Credit: MPTak

यहां चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार, एटीएम और मेडिकल जैसी सभी सुविधाएं हैं. 

Credit: MPTak

यह एयरपोर्ट टर्मिनल महज 16 महीने में तैयार हुआ है, जो बहुत कम समय है.

Credit: MPTak