रीवा में 70 फीट गहरे बोरवेल में अटकी मासूम की जान, ऐसे हो रहा रेस्क्यू, देखें

13 अप्रैल 2024

Credit: MPTak

बोरवेल में गिरे मासूम मयंक के रेस्क्यू ऑपरेशन को आज दूसरा दिन है. 

Credit: MPTak

लेकिन अब तक NDRF की रेस्क्यू टीम बोरवेल में अटके मयंक तक नहीं पहुंच पाई है.

Credit: MPTak

70 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक को निकालने के लिए कई घंटों से मशक्कत की जा रही है.

Credit: MPTak

ताजा अपडेट के मुताबिक, लंबी सुरंग खोदने के बाद रेस्क्यू टीम बोरवेल के गड्ढे तक पहुंच गई है. 

Credit: MPTak

लेकिन बोर में अब हार्ड रॉक आ जाने से रेस्क्यू की गति धीमी हो गई है. 

Credit: MPTak

NDRF की टीम रॉक को काटने और पानी निकल रही है.

Credit: MPTak

इस घटना पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं. सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा अफसोस जताया है.

Credit: MPTak

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रेस्क्यू का मोर्चा संभाल लिया है. अब उनकी निगरानी में रेस्क्यू किया जा रहा है.

Credit: MPTak

बता दें कि 6 वर्षीय मयंक शुक्रवार शाम खेत में खेलते हुए बोरवेल में जा गिरा था. 

Credit: MPTak

बारिश की वजह से खेत की गीली मिट्टी और अंधेरा होने से रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई.

Credit: MPTak

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उम्मीद जताई जा रही है कि रेस्क्यू टीम जल्द ही मयंक तक पहुंचने में सफल होगी

Credit: MPTak