Time Travel का सबूत? इस पुरानी तस्वीर में दिखी भविष्य की ये चीज

Credit- Pexels, Pixabay, Getty Images

टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा से ही तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व किंग हैनरी VIII की एक तस्वीर को लेकर भी कुछ इसी तरह की बात कही जा रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस तस्वीर में भविष्य की एक चीज दिखी है. जिसे टाइम ट्रैवल का सबूत माना जा रहा है.

किंग की इस तस्वीर में बेक्ड पेस्ट्री दिख रही है. ल्यूक नाम के एक्स यूजर ने तस्वीर को गहराई से देखने के बाद ये दावा किया.

किंग की ये तस्वीर 16वीं सदी के दौरान की है. इसमें उन्होंने जो जूते पहने हुए हैं. उनका डिजाइन बेक्ड पेस्ट्री के जैसा है.

ये वही डिजाइन वाली पेस्ट्री है, जो ग्रेग्स स्टेक बेक बेकरी का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला स्नैक है.

यूजर ने लिखा, 'हेनरी VIII के जूते ग्रेग्स स्टेक बेक की तरह क्यों दिख रहे हैं?' उनके पोस्ट पर बेकरी ने रिप्लाई कर कहा, 'हम ल्यूक की खोज से खुश हुए.'

हेनरी VIII को इस पेस्ट्री डिजाइन से जोड़े जाने के बाद टाइम ट्रैवल की संभावना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी बहस कर रहे हैं.