18 साल में डॉक्टर, 22 में IAS और अब है अरबों की कंपनी का मालिक

Credit: Insta/Roman Saini

राजस्थान के रोमन सैनी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है.

Credit: Insta/Roman Saini

आज उनकी कंपनी 'Unacademy' प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के बीच काफी पॉपुलर है.

Credit: Insta/Roman Saini

आज अरबपति बन चुके रोमन सैनी 18 साल की उम्र में डॉक्टर और 22 की उम्र में IAS बन गए थे.

Credit: Insta/Roman Saini

रोमन ने महज 16 साल की उम्र में सबसे कठिन माने जाने वाली एम्स की परीक्षा पास कर ली थी.

Credit: Insta/Roman Saini

इसके बाद वह 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 18वीं रैंक पाकर आईएएस बन गए.

Credit: Insta/Roman Saini

लेकिन वह यही नहीं रुके, साल 2016 में IAS से इस्तीफा देकर 'Unacademy' की शुरुआत की.

Credit: Insta/Roman Saini

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आज  'Unacademy' की नेटवर्थ 20,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

Credit: Insta/Roman Saini