Udaipur:  झील के बीच में है ये ऐतिहासिक जगह, जहां कभी रूका था शाहजहां

5 jan 2023

उदयपुर शहर दुनियाभर में पर्यटन में मशहूर में हैं.

Credit: राजस्थान तक

दुनियाभर में टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में भी लेकसिटी पहली पसंद है.   

Credit: राजस्थान तक

यहां खूबसूरत झील, पहाड़ और वन क्षेत्र के चलते पर्यटक काफी रोमांचित हो जाते हैं.

Credit: राजस्थान तक

शहर में पिछोला झील के बीच बसा हुआ जग मंदिर पैलेस ऐतिहासिक और खूबसूरत है.

Credit: राजस्थान तक

उदयपुर शहर के पिछोला झील के बीच में टापू पर यह जग मंदिर पैलेस बनाया है.

Credit: राजस्थान तक

इस महल का निर्माण 1747 में महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने कराया था.

Credit: राजस्थान तक

मेवाड़ के महाराणा कर्ण सिंह ने खुर्रम (शाहजहां) को जग मंदिर पैलेस में छिपने के लिए स्थान दिया था.

Credit: राजस्थान तक

ऐसा माना जाता है कि शाहजहाँ को 1623-24 में यहाँ रहने के दौरान ताजमहल को बनाने की प्रेरणा मिली थी.

Credit: राजस्थान तक