अनोखा बिजनेस, 'कुछ न करने' का पैसा लेता है शख्स, बताया कैसे हो रही तगड़ी कमाई

Credit- Instagram/morimoto_shoji

जापान के रहने वाले 39 साल के शोजी मोरिमोटो कुछ न करके भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

उन्होंने साल 2018 में अपना 'रेंटल पर्सन बिजनेस' शुरू किया था. वो खुद को रेंटल पर्सन के तौर पर दिखाते हैं.

मतलब किराए पर उपलब्ध खाली व्यक्ति. वो लोगों के साथ रहने और साथी के रूप में रहने के बदले पैसा लेते हैं.

उन्हें अपनी हर बुकिंग के बदले 10,000 येन (करीब 5633 रुपये) मिलते हैं. वो इस दौरान ज्यादा नहीं बोलते.

सामने वाला जितनी बात करता है, केवल उतना ही जवाब देते हैं. उन्हें अधिकतर काम सोशल मीडिया से मिलता है.

जिन लोगों को अकेलापन महसूस होता है और कहीं साथ चलने के लिए किसी की जरूरत होती है, तो वो शोजी की मदद लेते हैं.

उन्हें 'कुछ नहीं करने' के बदले पैसे मिलते हैं. जनवरी 2024 तक उन्हें करीब 4000 बार काम मिला है.

लोग पैसे देने के साथ ही ट्रैवल का खर्च और खाना-पीना भी देते हैं. क्लाइंट्स का कहना है कि शोजी के साथ उन्हें अच्छा लगता है.

उन्होंने अपने हाल ही में जारी संस्मरण, 'रेंटल पर्सन हू डज नथिंग' में कहा, 'ये मेरे लिए फन है.'