Nostradamus Prediction: जिंदा नास्त्रेदमस की 2024 की पहली भविष्यवाणी हुई सच!

Credit- athos_salome/Instagram

16वीं सदी के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस को पूरी दुनिया जानती है. उनकी तमाम भविष्यवाणी सच भी हुई हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक शख्स को जिंदा नास्त्रेदमस कहा जाता है. उसका नाम एथोस सैलोमे है.

वो ब्राजील के रहने वाले हैं. लोग उन्हें 'द जिंदा नास्त्रेदमस' भी कहते हैं. 37 साल के सैलोमे एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड साइकिक हैं.

सैलोमे वही हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध और  क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु की भविष्यवाणी की थी.

ये सब सच भी हुआ है. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनकी 2024 की पहली भविष्यवाणी सच हो गई है.

लोगों का कहना है कि सैलोमे ने कहा था, 'तीन दिन अंधेरे वाले रहेंगे.' ऐसा माना जा रहा है कि ये कहीं हद तक सच हो गई है.

उन्होंने एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि एक सौर तूफान पृथ्वी से टकराएगा और एक कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) हमारी ओर आएगा.

उन्होंने ये भी कहा था कि इसके बाद अप्रैल की शुरुआत में पूर्ण सूर्य ग्रहण आएगा. लोग तीन दिन तक अंधेरे वाली बात 8 अप्रैल को आए पूर्ण सूर्य ग्रहण से जोड़कर देख रहे हैं.

इसके साथ ही कोरोनल मास इजेक्शन को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. सैलोमे के फॉलोअर अक्सर उनकी तुलना 16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से करते हैं. 

उन्होंने ये भी साफ कहा है कि उनकी भविष्यवाणी कोई पत्थर की लकीर नहीं हैं, और इस सबसे उनका इरादा लोगों में दहशत डालने का बिल्कुल नहीं है.