कोहली ने रचा इतिहास... IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

5 May 2024

Credit: BCCI/PTI/AP

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को चार विकेट से हरा दिया.

आरसीबी की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे.

कोहली ने आरसीबी की जीत के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. कोहली अब आईपीएल जीत में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आईपीएल जीत में अब तक 3945 रन बनाए हैं.

कोहली ने आईपीएल जीत में 4039 रन बनाए हैं. वहीं 3766 रन उन्होंने अपनी टीम की हार के दौरान बनाए.

आईपीएल में जीत में सर्वाधिक रन विराट कोहली- 4039 रन शिखर धवन- 3945 रन रोहित शर्मा- 3918 रन डेविड वॉर्नर- 3710 रन सुरेश रैना- 3559 रन

कोहली ने अब तक 248 आईपीएल मैचों में 38.44 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 54 अर्धशतक निकले.

कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 11 मैचों में 67.75 की औसत से 542 रन बनाए हैं. कोहली फिलहाल मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.