डु प्लेसिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले RCB के पहले खिलाड़ी बने

4 May 2025

Credit: BCCI/PTI/AP

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को चार विकेट से हरा दिया.

आरसीबी की जीत के हीरो कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने 64 रनों की तूफानी पारी खेली.

डु प्लेसिस ने इस दौरान 23 गेंदों का सामना किया और 10 चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. 

डु प्लेसिस ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह आरसीबी के किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा.

आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक 17 - क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु,2013 18- फाफ डु प्लेसिस vs जीटी, बेंगलुरु,2024 19- रॉबिन उथप्पा vs पंजाब, बेंगलुरु,2010 19- रजत पाटीदार vs SRH,हैदराबाद, 2024

खास बात यह है कि डु प्लेसिस ने पावरप्ले में ही 64 रन बना डाले. पहली बार आरसीबी के किसी बल्लेबाज ने पावरप्ले में 50 से ज्यादा रन बनाए.

पावरप्ले में RCB बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन 64- फाफ डु प्लेसिस बनाम जीटी, 2024* 50- क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, 2012 50- क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, 2013 50- क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस, 2015