WhatsApp Image 2025 01 15 at 54320 PMITG 1737014004693

जयपुर में हुई फेमस सिंगर की शादी, बॉलीवुड के कई सितारों ने की शिरकत

image
image 6489267ITG 1737014362638

फेमस सूफी सिंगर बिस्मिल हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं.

image 924143ITG 1737014361100

अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है.

WhatsApp Image 2025 01 15 at 54324 PMITG 1737014014776

सिंगर बिस्मिल ने जयपुर में शिफा खान के साथ शादी रचाई है. 

दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. फोटोज में दोनों शादी में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर सिंगर की शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में वो बारात के दौरान गाड़ी में ही खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. 

एक निजी होटल में शादी हुई, जिसमें बॉलीवुड और संगीत की दुनिया के दिग्गज शामिल हुए. 

शादी में सोनू निगम, साजिद, मलाइका अरोड़ा, मीका सिंह, चित्रांगदा सिंह समेत कई स्टार्स पहुंचे.

मशहूर सूफी सिंगर बिस्मिल शिफा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जो मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के परिवार से ताल्लुक रखती हैं.