Diza sharmaITG 1738072811432

महाकुंभ में ये खूबसूरत एयर होस्टेस हर्षा रिछारिया की राह पर! 

28 JAN 2025

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

image
Diza sharmaITG 1738072811432

महाकुंभ में 29 साल की ये खूबसूरत युवती गले में रुद्राक्ष की माला और  चेहरे पर मेकअप के साथ वायरल हो रही है. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

image 855368ITG 1738072918700

इस युवती का नाम डिजा शर्मा है. स्पाइस जेट में एयरहोस्टेस रहीं डिजा अब साध्वी बनने की ओर हैं.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

image 3580700ITG 1738072942146

हालांकि डिजा के गुरु और गुरुमाता ने अभी उन्हें साध्वी बनने से रोका है.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

डिजा का कहना है कि जब आप मन से खुश नहीं हो तो आप धार्मिक की तरफ ही बढ़ोगे. फिर पैसे मैटर नहीं करते हैं. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

डिजा ने कहा कि वे हर्षा रिछारिया की तरह बनना नहीं चाहती हैं. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

उन्होंने बताया कि उनकी मां का देहांत होने के बाद उनका दिल टूट गया.

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

उन्होंने कहा कि जब कोई अपना चला गया तो पैसे किसके लिए कमाऊं?

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से. 

तस्वीर: डिजा के इंस्टाग्राम से.