सस्ते टिफिन में गर्म हो जाएगा खाना, नहीं पड़ेगी महंगे माइक्रोवेव की जरूरत 

02 May 2024

स्कूल, कॉलेज, नौकरी और अपना बिजनेस करने वाले अधिकतर लोग दोपहर का खाना या फिर रात का खाना टिफिन में लेकर जाते हैं. 

कई लोग की जरूरत हैं टिफिन 

कई ऑफिस और कॉलेज कैंटीन में माइक्रोवेव आदि की सुविधा नहीं होती है. ऐसे लोगों के लिए हम खास टिफिन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

हर जगह माइक्रोवेव नहीं 

आज आपको एक इलेक्ट्रिक टिफिन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके खाने को बड़ी ही आसानी से और कहीं भी गर्म कर सकता है. 

खास होते हैं इलेक्ट्रिक टिफिन? 

कंपनी का दावा है कि यह शॉकप्रूफ है. इसमें चार स्टील के कंटेनर हैं, जो कैरी फ्रेम के साथ आते हैं. 

कंपनी का दावा, शॉकप्रूफ हैं

इस इलेक्ट्रिक टिफिन का नाम MILTON Electron Stainless Steel Tiffin Box है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें?  

मिल्टन का यह इलेक्ट्रिक टिफिन Amazon पर 1474 रुपये में लिस्टेड है. ये पांच कलर में मौजूद है. सेल के दौरान इसपर डिस्काउंट भी मिलेगा.  

इतनी है कीमत 

यह एक साधारण टिफिन की तरह लगता है. खाना गर्म करने के लिए इसमें एक केबल को प्लग-इन करना होता है.  इसके बाद रेड लाइट ऑन हो जाती है.

ऐसे गर्म करता है खाना 

इलेक्ट्रिक टिफिन के बाजार में मिल्टन के अलावा भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे. कई लोकल ब्रांड भी इलेक्ट्रिक टिफिन बनाते हैं. 

बाजार में कई ऑप्शन 

इलेक्ट्रिक टिफिन को क्लीन करना बहुत ही आसान है. इसे दूसर टिफिन की तरह आसानी से क्लीन किया जा सकता है. हालांकि इसके पोर्ट में पानी जाने से बचाना चाहिए. 

क्लीन करना आसान