तीखे नयन-नक्श, सुरीली आवाज, कौन थी मांडू की खूबसूरत रानी? जिनका दीवाना था ये मुगल बादशाह

10 अप्रैल 2024

Credit: AI

मांडू की रानी की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए थे. मुगल बादशाद अकबर भी उनका दीवाना था..

Credit: AI

तीखे नयन-नक्श, सुरीली आवाज वाली मांडू की खूबसूरत रानी का नाम रूपमती है.

Credit: AI

रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. उनका अंतर्धार्मिक विवाह हुआ था.

Credit: AI

किसान की बेटी रूपमती की आवाज सुनकर बाज बहादुर प्रेम में पड़ गया था और उनसे शादी की.

Credit: AI

जब रानी रूपमती की खूबरसूरती के बारे में मुगल बादशाह अकबर को पता चला तो वो रानी पर मोहित हो गया.

Credit: AI

रानी रूपमती को पाने के लिए अकबर ने बाज बहादुर को पत्र लिखा. उसने रानी को दिल्ली दरबार भेजने का आदेश दिया.

Credit: AI

बाज बहादुर इससे उबल बड़ा. जिसके बाद अकबर और बाज बहादुर की सेना के बीच युद्ध हुआ.

Credit: AI

अकबर की सेना ने बाज बहादुर को बंदी बना लिया. और अकबर की सेना रानी को लेने के लिए निकल पड़ी.

Credit: MPTourism

रानी रूपमती को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने हीरा निगलकर अपने प्राण त्याग दिए.

Credit: AI

जब बाज बहादुर रिहा हुआ तो उसने रानी की कब्र पर सिर पटक पटककर अपनी जान दे दी. 

Credit: MPTourism