गर्मी में गार्डन बना रहेगा हरा-भरा, अपनाएं ये खास तरीका

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे देश में होम गार्डनिंग खूब होने लगी है

Credit: Pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग घर में ही फल-सब्जी फूल उगाने लगे हैं

Credit: Pinterest

वहीं इन दिनों कुछ लोगों बताते हैं कि गर्मी में गार्डन सूख जाते हैं

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में भी गार्डन को हरा रखने के लिए खास उपाय करने होंगे

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में एक बार पौधों में नई मिट्टी चढ़ानी जरूरी है

Credit: Pinterest

सूखी पत्ती और टहनियों को काटकर अलग कर देना है

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में सिंचाई में खास ध्यान रखने की जरूरत है

Credit: Pinterest

सुबह-शाम ही सिंचाई करें, ध्यान रहे जलभराव ना होने पाए

Credit: Pinterest

तेज धूप और लू से बचाने के लिए पुआल या बोरे से ढंक कर रखें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है