घर के गमलों में डालें नीम खली, पौधे रहेंगे एक दम चकाचक

02 May 2024

Pic Credit: pinterest

नीम खली एक तरह की खाद ही होती है जिसमें सल्फर और मैग्नीशियम होते हैं

Credit: pinterest

अगर पौधों में फूल नहीं लगते हैं तो आप मिट्टी में नीम खली डाल सकते हैं

Credit: pinterest

किचन गार्डन में टमाटर आदि के पौधों पर फल ना आने पर भी नीम खली डालें

Credit: pinterest

अगर कोई बीज बो रहे हैं तो भी साथ में नीम खली डालें. इससे उनका अंकुरण बढ़ेगा

Credit: pinterest

पौधों में घोंघे और अन्य कीड़े लग जाएं तो नीम खली का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

इतना ही नहीं नीम खली से पौधे में चीटियां और फंगस भी नहीं लगते

Credit: pinterest

इसके अलावा पौधों में पोषण की कमी को दूर करने के लिए भी नीम खली डालें

Credit: pinterest

नीम खली का इस्तेमाल बड़े गमले में 100 ग्राम प्रति पौधे के हिसाब से करें

Credit: pinterest

वहीं छोटे गमले में 50 ग्राम प्रति पौधे के हिसाब से डालें

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है