कट गया है ई-चलान! जानें कब तक कर सकते हैं पेमेंट, घर बैठे होगा सारा काम

21 March 2024

कई बार से गाड़ी चलाते समय यातायात नियम का उल्लंघन हो जाता है.

Traffic E-challan

ऐसे में रेड लाइट पर लगे कैमरों से हमारा चालान कट जाता है और फोन पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी मिलती है.

Traffic E-challan

ऐसे में हम सब इस बात को लेकर परेशान हो जाते है कि इन्हें कैसे भरा जाए.

Traffic E-challan

कई बार तो ऐसा भी होता है कि हमारे पास चालान भरने के लिए तत्काल पैसे नहीं होते.

Traffic E-challan

ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. जानिए चालान भरने के लिए हमारे पास कितना समय होता है.

Traffic E-challan

जिस दिन का हमारा चालान होता है उस दिन से हमारे पास इसे भरने के लिए 90 दिनों तक का समय रहता है.

Traffic E-challan

हालांकि 60 दिन बाद ये चालान वर्चुअल कोर्ट में चला जाता है.

Traffic E-challan

अगर इस दौरान भी चालान नहीं भरा जाता है तो कानूनी कार्यवाही शुरू होने के बाद वाहन के मालिक को अपने चालान को जमा करने के लिए वकील के साथ फिजिकल कोर्ट में जाना होता है.

Traffic E-challan