UntitledIASS 6ITG 1740364962903

आज कहां है UPSC 2017 का वो टॉपर, जिसने बनाया था सबसे ज्यादा अंक का रिकॉर्ड, वायरल हुई थी मार्कशीट

AT SVG latest 1

23 Mar 2025

UntitledIASS 7ITG 1740364961485

साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में अनुदीप दुरीशेट्टी (Anudeep Durishetty) ने टॉप किया था. उनकी पहली रैंक आई थी.

UntitledIASS 5ITG 1740364964384

इस परीक्षा में अनुदीप के 1126 मार्क्स आए थे. उन्होंने पांचवे अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था.

UntitledIASS 4ITG 1740364965831

इस बात को 8 साल हो चुके हैं. सालों पहले यूपीएससी टॉप करने वाले अनुदीप आज कहां हैं, आइए आपको बताते हैं.

UntitledIASS 3ITG 1740364967243

तेलंगाना के मूल निवासी अनुदीप को अपना होम कैडर मिला था.

UntitledIASS 2ITG 1740364968645

जानकारी के अनुसार, इस समय ये हैदराबाद में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.

UntitledIASS 1ITG 1740364970142

उनका पहला प्रयास 2012 में असफल रहा. हालांकि 2013 में उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में जगह बनाई, लेकिन IAS बनने का सपना पूरा नहीं हुआ.

UntitledIASSITG 1740364971665

अनुदीप ने लगातार प्रयासों के बाद 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया.

UntitledIASS 8ITG 1740365192752

प्रारंभिक असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आईआरएस सेवा में शामिल होने के बाद भी अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया.

UntitledIASS 9ITG 1740365191260

अनुदीप ने UPSC CSE 2017 में 2025 में से 1,126 नंबर प्राप्त करके सबसे अधिक अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया.

UntitledIASS 10ITG 1740365235401

अनुदीप की मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरस हुई थी.