23 Mar 2025
साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में अनुदीप दुरीशेट्टी (Anudeep Durishetty) ने टॉप किया था. उनकी पहली रैंक आई थी.
इस परीक्षा में अनुदीप के 1126 मार्क्स आए थे. उन्होंने पांचवे अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था.
इस बात को 8 साल हो चुके हैं. सालों पहले यूपीएससी टॉप करने वाले अनुदीप आज कहां हैं, आइए आपको बताते हैं.
तेलंगाना के मूल निवासी अनुदीप को अपना होम कैडर मिला था.
जानकारी के अनुसार, इस समय ये हैदराबाद में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.
उनका पहला प्रयास 2012 में असफल रहा. हालांकि 2013 में उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में जगह बनाई, लेकिन IAS बनने का सपना पूरा नहीं हुआ.
अनुदीप ने लगातार प्रयासों के बाद 2017 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया.
प्रारंभिक असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आईआरएस सेवा में शामिल होने के बाद भी अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया.
अनुदीप ने UPSC CSE 2017 में 2025 में से 1,126 नंबर प्राप्त करके सबसे अधिक अंक हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया.
अनुदीप की मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरस हुई थी.