g750a34af6 1742800399

ताजमहल में क्यों नहीं जलाई जाती है लाइट? बहुत कम लोग जानते हैं इसका जवाब

AT SVG latest 1

11 Mar 2025

g0754999d0 1742800373

दुनिया के सांतवे अजूबे में से एक सफेद संगमरमर के पत्थर से तैयार किए गए ताजमहल को देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं.

Credit:  Pixabay

gdad317d2d 1742800399

ताजमहल की खूबसूरती देखने और उससे जुड़े रहस्य जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है.

Credit:  Pixabay

g08d4f9fd9 1742800399

रात के अंधेरे में रोशनी के लिए हर जगह लाइट जलती है लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि रात के अंधेरे में भी ताजमहल पर कभी लाइट नहीं जलती.

Credit:  Pixabay

gdb5285147 1742800398

आइए जानते हैं ऐसा क्यों है.

Credit:  Pixabay

g0fece8ac0 1742800374

ताजमहल पर्यटकों के लिए सुबह 6:00 बजे खोल दिया जाता है और शाम 6:30 बजे इसके द्वार बंद कर दिए जाते हैं.

Credit:  Pixabay

gcd75846ac 1742800374

शाम 6:30 के बाद जगह को खाली करवा दिया जाता है. शाम 6:30 के बाद यहां प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

Credit:  Pixabay

geb92c36be 1742800374

ताज महल में लाइट इसलिए नहीं जलाई जाती, क्योंकि यहां पर कीट-पतंगे बहुत अधिक मात्रा में है, जो रोशनी की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं.

Credit:  Pixabay

g1019e0403 1742800373

ऐसे में यदि ताजमहल के अंदर रोशनी की जाए, तो ये कीड़े यहां आकर गंदगी करते हैं, जिससे ताजमहल की खूबसूरती खराब हो सकती है.

Credit:  Pixabay

g6e086b942 1742800604

इसके अलावा, दाग के निशान टाइल्स को खराब कर सकते हैं इसलिए यहां पर लाइट नहीं जलाई जाती है.

Credit:  Pixabay

g18b608097 1742800621

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वरिष्ठ अधिकारी एम के भटनागर के अनुसार, एक समय जब ताजमहल पर लाइट लगाई गईं तो वहां कीड़े आने लगे, जिससे सफेद संगमरमर का पत्थर गंदा होने लगा.

Credit:  Pixabay

g9f8afa041 1742800602

इसलिए बाद में इन सभी लाइट्स को हटाया गया और रात के समय में ताजमहल को अंधेरे में ही रखा गया.

Credit:  Pixabay