23 Jan, 2023 By: Aajtak.in

हथौड़े का वार भी झेल जाएगा यह स्कूटर! जानिए डिटेल्स 

Joy e-Bike

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-Bike ने कुछ वक्त पहले अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos को लॉन्च किया था. 

अब कंपनी ने इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग की घोषणा की है. 

आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इस स्कूटर की बुकिंग की जा सकेगी. 

दिलचस्प बात ये है कि, कंपनी ने इसकी बुकिंग फ्री-ऑफ-कॉस्ट शुरू की है, यानी कि बुकिंग के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है. 

ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस स्कूटर को 1.49 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. ये कीमत शुरुआत के 5,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगा. 

कंपनी का कहना है कि, इस स्कूटर की बॉडी के निर्माण में पॉली डाइसाइक्लो पेंटाडीन (PDCPD) का इस्तेमाल किया गया है. 

 इस स्कूटर के लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसकी बॉडी पर हथौड़े से मारकर इसकी मजबूती का प्रदर्शन भी किया था. डिटेल्स नीचे चेक करें. 

Click Here