Royal Enfield Classic 650 ampITG 1742981371613

आज लॉन्च होगी Classic 650, देखते रह जाएंगे बाइक का लुक और डिज़ाइन

AT SVG latest 1

27 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

Classic 650 5ITG 1742981441978

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल इटली के मिलान में आयोजित 2024 EICMA मोटर शो के दौरान अपनी नई मोटरसाइकिल Classic 650 को दुनिया के सामने पेश किया था.

Classic 650 3ITG 1742981490401

अब कंपनी इस 650 सीसी क्लॉसिक मोटरसाइकिल को भारत में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है.

Classic 650 1ITG 1742981514723

रॉयल एनफील्ड आज यानी 27 मार्च को Classic 650 के कीमतों का ऐलान करेगी. इस पावरफुल बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं.

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक अपने सिब्लिंग मॉडल Classic 350 से काफी मिलती-जुलती है. जो सबसे बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलता है वो है इसका इंजन.

Classic 650 1ITG-1742981552253

Classic 650 1ITG-1742981552253

इस बाइक में 648 सीसी की क्षमता का परखा हुआ पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 47hp की दमदार पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

रॉयल एनफील्ड की अन्य 650 सीसी बाइक्स की तरह, इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 

243 किलोग्राम वजन के साथ, क्लासिक 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे वजनदार मॉडल है. 

अगर सुपर मेटियोर को छोड़ दिया जाए तो 14.8 लीटर के टैंक के साथ ये रॉयल एनफील्ड की किसी भी बाइक के मुकाबले सबसे बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है.

इसके सीट की उंचाई 800 मिमी है और बाइक में 154 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. जो हर तरह के रोड कंडिशन के लिहाज से काफी बेहतर है.

इसका डिज़ाइन भले ही क्लॉसिक 350 जैसा हो, लेकिन जब बात अंडरपीनिंग की आती है तो ये काफी हद तक हालिया लॉन्च Shotgun 650 से मेल खाता है. 

दोनों बाइक्स में मुख्य फ्रेम, ब्रेक, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और स्विंगआर्म सभी एक जैसे हैं. इसमें 19/18-इंच वायर-स्पोक व्हील और 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क बदलाव के तौर पर देखने को मिलते हैं.

Royal Enfield Classic 650 Twin- VideoITG-1742981721757

Royal Enfield Classic 650 Twin- VideoITG-1742981721757

कंपनी ने इस बाइक में MRF के दमदार नाइलोहाई टायर का इस्तेमाल किया है. हालांकि इसमें शॉटगन जैसा ही सस्पेंशन ट्रैवल भी है, जिसमें आगे 120 मिमी और पीछे 90 मिमी का सस्पेंशन मिलता है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इस क्लॉसिक 650 की क्या कीमत तय करती है.