Toyota ampITG 1743487247590

500KM रेंज... धांसू फीचर्स! भारत आ रही है Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कार

AT SVG latest 1

1 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

Citroen eC3 Electric Car ampITG 1741151282741

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक साल में बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों ने दस्तक दी है. 

maruti e vitara suv ampITG 1737193165052

बीते जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान Hyundai Creta EV को लॉन्च किया गया. दूसरी ओर मारुति ने भी 'e-Vitara' के साथ ईवी सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया है. 

Toyota Urban Cruiser BEV 4ITG 1743487383866

अब टोयोटा भी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने Urban BEV कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था.

जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को इस साल के मध्य तक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है. पिछले साल दिसंबर में इसे यूरोप में पेश किया गया था.

बता दें कि, ये भी मारुति सुजुकी के ही इलेक्ट्रिक मॉडल का रिबैज़्ड वर्जन होगा. हालांकि टोयोटा इसे कुछ अलग नाम जरूर दे सकता है. 

ग्लोबली टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV की लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

संभव है कि इंडियन मार्केट में पेश किया जाने वाला मॉडल भी साइज में लगभग ऐसा ही होगा. 

इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है. जिसमें 61 kWh और 49 kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी (LFP) बैटरी दिया जाएगा.

हालांकि अभी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन माना जा रहा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देगी.

इस इलेक्ट्रिक कार में 18 इंच का अलॉय व्हील, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

कंपनी इसका प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर में स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में करवा सकती है. इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.