'ग्लैमरस डॉल' नोरा ने रखे सारे रोजे-पढ़ती हैं नमाज, बताया क्यों जरूरी है सजदा करना

12 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

अपने बेहतरीन डांस नंबर्स के लिए फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अब स्पिरिचुअल होने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो बचपन से रोजे रखती हैं और नमाज पढ़ना उनके लिए मेडिटेशन जैसा है. 

नोरा फतेही

'द रणवीर शो' में नोरा ने बताया कि वो 14 साल की उम्र से लगातार रोजे रखती आ रही हैं. उनके पेरेंट्स ने दिमाग में ये बात अच्छे से घुसा दी थी कि फास्ट तो रखना ही है. 

नोरा ने कहा, 'अब लोग पूछते हैं कि आप काम करते हुए, हर रोज ट्रेवल करते हुए फास्ट कैसे रख लेती हैं? एक परफॉर्मर के तौर पर हमेशा एक्टिव रहना मेरी जॉब का हिस्सा है. फिर भी फास्ट जारी रहता है.'

नोरा ने बताया कि रमजान उनके लिए डिसिप्लिन होने का, स्पिरिचुअल होने का एक बहुत अच्छा मौका होता है. इस दौरान वो अपने एक्शन्स में अपने विचारों से ज्यादा कनेक्ट महसूस करती हैं. 

उन्होंने बताया कि वो हर रोज प्रेयर करती हैं. नोरा ने कहा, 'जब आप पूरी दुनिया के सामने ओपन होते हैं, तो आपको अपने लिए प्रोटेक्शन की जरूरत भी महसूस होती है.' प्रेयर एक शील्ड का काम करती है. 

नोरा ने नमाज पढ़ने पर डिटेल में जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि 'शाहदा' में ये विश्वास जताया जाता है कि खुदा एक है. फिर सूरा पढ़ा जाता है, जो इस्लाम का एक चैप्टर होता है. 

जब आपका माथा जमीन छू रहा होता है और आप दुआ पढ़ते हैं, तब आप खुदा से माफी मांग रहे होते हैं. उस समय खुदा से बहुत जुड़ा हुआ महसूस होता है. इस समय दुआ पढ़ी जाती है.  

नोरा ने कहा नमाज पढ़ना भी मेडिटेशन जैसा है. जब आप मंत्र पढ़ते हैं तब आप बड़े ताकतवर शब्द बोल रहे होते हैं, उनका अर्थ बहुत गहरा होता है और वो एक दूसरे संसार से जोड़ते हैं. नमाज भी वैसी ही है.  

नोरा हाल ही में कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आई थीं. ऑडियंस ने फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया.