107 साल पुरानी फोटो में मिला Time Travel का सबूत, दंग रह जाएंगे आप

Credit- Jamie D. Grant/YouTube, Pexels

टाइम ट्रैवल को लेकर लंबे वक्त से बहस छिड़ी हुई है. कोई इसे सही मानता है, तो किसी का कहना है कि ये महज अफवाहें हैं.

लोगों ने कई पेंटिंग और तस्वीरों के जरिए दावा किया है कि टाइम ट्रैवल वास्तव में होता है. हालांकि कभी किसी दावे की पुष्टि नहीं हुई है. 

अब एक 107 साल पुरानी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. लोग इसे भी टाइम ट्रैवल से जोड़कर देख रहे हैं.

तस्वीर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्हें टाइम ट्रैवल से जुड़ा सबूत मिल गया है. इससे जुड़ा वीडियो यूट्यूबर जैमी डी ग्रांट ने शेयर किया. 

उन्होंने इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी भी शेयर की है. ये वीडियो वैसे तो 11 साल पहले शेयर किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर वायरल हो गया है.

उनका कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ बुकस्टोर गए थे. उनकी नजर शेल्फ में पड़ी एक पुरानी किताब पर गई.

किताब साल 1917 की थी. इसमें 107 साल पुरानी एक तस्वीर थी. जिसमें कई पुरुष टोपी पहने नजर आ रहे हैं.

इन पुरुषों के बीच में एक लॉन्ग स्कर्ट पहने हुए महिला भी है. जबकि एक शख्स बाकी लोगों में सबसे अलग दिखाई दे रहा है.

उसने शॉर्ट्स पहने हैं और हेयरस्टाइल भी आज के जमाने का है. उसने टोपी भी नहीं पहनी. आसपास बैठे लोग भी उसे निहारते दिख रहे हैं.  

जैमी का कहना है कि उन्हें लगता है कि ये शख्स टाइम ट्रैवलर है. हालांकि कई लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि इस तरह की टी-शर्ट 1917 में भी बनने लगी थीं.