सऊदी अरब की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी मॉडल रूमी- देखें Photos

Credit- rumy_alqahtani/Instagram

सऊदी अरब की तरफ से पहली बार एक महिला मॉडल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली है.

सऊदी अरब आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश के पहले प्रतिनिधि के रूप में रूमी अलकाहतानी के साथ मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हुआ है.

ये सऊदी अरब की तरफ से बढ़ाया एक और बड़ा कदम है. ये सब सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के फैसलों के कारण संभव हो रहा है. 

वहीं जो मॉडल सऊदी अरब की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है, उसका नाम रूमी अलकाहतानी है. वो 27 साल की हैं.

उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि वो इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट प्रतियोगिता में देश की पहली प्रतिभागी होंगी.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब पहली बार हिस्सा लेगा.' ऐसा पहली बार है कि ये देश इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है.

वहीं रूमी की बात करें, तो वो सऊदी अरब की राजधानी रियाद से हैं. वो वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जानी जाती हैं.

अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रूमी ने कहा, 'मेरा योगदान विश्व की संस्कृतियों के बारे में सीखना और हमारी सऊदी संस्कृति और विरासत को दुनिया में पहुंचाने का है.'

मिस सऊदी अरेबिया का ताज पहनने के अलावा, उनके पास मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का खिताब भी है.

उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रियाद में पैदा हुईं मॉडल और कॉन्टेंट क्रिएटर रूमी अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 को लेकर काफी उत्साहित हैं.

उनका कहना है, 'मलेशिया में आयोजित मिस एशिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में भाग लेना मेरे लिए सम्मान की बात रही.'

सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जो लंबे समय से अपनी रूढ़िवादिता के लिए जाना जाता है. वर्तमान में 38 साल के क्राउन प्रिंस देश में परिवर्तन कर रहे हैं.

उन्होंने महिलाओं पर लगी बंदिशों को कम करना शुरू कर दिया. अब वो ड्राइविंग कर सकती हैं, पुरुषों के साथ इवेंट्स में हिस्सा ले सकती हैं. 

साथ ही बिना घर के पुरुष सदस्य की इजाजत के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकती हैं. सऊदी गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब खरीदने की अनुमति देने पर भी सहमत हो गया है.