गर्मियों में पिएं बेल का शरबत, दूर होंगी ये बीमारियां 

Photo Credits: YouTube/Pinterest

गर्मियों में बेल का शरबत काफी ज्यादा मशहूर होता है क्योंकि यह गर्मी का अच्छा इलाज माना जाता है और कहते हैं यह कई बिमारियों को दूर कर सकता है.

बेल की तासीर ठंडी होती है और इस कारण इसे गर्मियों में ज्यादा पिया जाता है. यह पेट से लेकर बॉडी की परेशानी दूर करता है.

बेल का शरबत पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ आपको एनर्जी भी देता है. 

पीरियड्स के दौरान भी बहुत सी लड़कियों को बेल का शरबत पीने की सलाह दी जाती है. खासकर वे लड़कियां जिन्हें काफी ज्यादा दर्द की शिकायत होती है. 

लोगों को बेल का शरबत पीने से कब्ज, अपच और गैस आदि का मामले में भी बेल का शरबत पीने से राहत मिलती है.

बेल के शरबत में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके नियमित सेवन से भयंकर गर्मी में ठंडक का एहसास होता है. इसके साथ ही यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को भी बढ़ाता है.

बेल का शरबत पीने से शरीर का वजन कंट्रोल होता है. क्योंकि बेल में फाइबर काफी मात्रा में होता है. इसे पीने के बाद आपको काफी राहत मिलती है और आपका पेट काफी देर तक भरा रहता है. 

हाई बीपी (High blood pressure ) के मरीजों के लिए बहुत ही फायदे का सौदा है. इसलिए इन मरीजों को बेल के शरबत का जरूर सेवन करना चाहिए. 

गर्मियों में मौसम अधिक गर्म होने से कई तरह की छोटी-बड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. इन्हीं में एक है मुंह में छाले होना. इनके होते ही मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है. इसकी तासीर को ठंडा करने के लिए बेल का शरबत पीना बहुत जरूरी होता है.