Bank Alert: कल बैंकों पर लटका रहेगा ताला... यहां जानें बड़ी वजह

28 Mar 2024

BY: Business Team

अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है.

दरअसल, कल अपने घर से बैंक के लिए निकलते समय एक बार RBI Bank Holiday लिस्ट जरूर देख लें.

दरअसल, हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुक्रवार 29 मार्च 2024 को आरबीआई ने बैंक हॉलिडे घोषित किया है.

RBI की लिस्ट के मुताबिक, गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर देशभर के  बैंकों की ब्रांचों (Bank  Branch)  में ताला लटका रहेगा. 

मार्च महीने के बाकी बचे हुए दिनों में अब महज एक दिन 30 मार्च को ही बैंक खुलेंगे, फिर 31 मार्च को रविवार की छुट्टी है.

इसके बाद बैंकों में काम-काज सीधे नए फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) यानी 1 अप्रैल 2024 को शुरू होगा.

Bank Holiday विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.  यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं.

बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं.

ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट RBI की वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके देख सकते हैं.