SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने बढ़ा दिया डेबिट कार्ड पर चार्ज! 

27 Mar 2024

By Business Team

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्‍टर के बैंक ने अपने कुछ कस्‍टमर को एक बड़ा झटका दिया है. 

भारतीय स्‍टेट बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज में बड़ा बदलाव किया है. 

डेबिट कार्ड पर बढ़ा हुआ एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 1 अप्रैल 2024 से लागू किया जाएगा. 

ईटी के मुताबिक, क्‍लासिक, सिल्‍वर, ग्‍लोबल और कंटेक्‍टलेस डेबिट कार्ड पर सालाना शुल्‍क को बढ़ाकर 200 रुपये प्‍लस जीएसटी कर दिया गया है. 

यह शुल्‍क पहले 125 रुपये प्‍लस जीएसटी वसूला जाता था. इसके अलावा युवा, गोल्‍ड, कोम्‍बो डेबिट कार्ड और माई कार्ड पर भी चार्ज बढ़ा है. 

इन कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्‍लस जीएसटी कर दिया गया है. 

SBI प्‍लेटिनम डेबिट कार्ड का चार्ज 250 रुपये +GST से बढ़ाकर 325 रुपये प्‍लस जीएसटी कर दिया गया है. 

एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज 350 रुपये से बढ़ाकर 425 रुपये प्‍लस जीएसटी हो गया है. 

डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा. 

डेबिट कार्ड पर यह दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी. बता दें कि एसबीआई डेबिट कार्ड पर एनुअल चार्ज के अलावा अन्‍य शुल्‍क भी वसूलता है.