रिंकू सिंह का टी20 वर्ल्ड कप से क्यों कटा पत्ता... चीफ सेलेक्टर अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

2 May 2024

Credit: BCCI/Getty

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हाल ही में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ था.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू सिंह को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसपर सवाल खड़े हो रहे हैं.

अब इसे लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ी है. अगरकर ने मुंबई रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए.

अगरकर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि यह उनकी (रिंकू) गलती नहीं है. वह रिजर्व में हैं और खिलाडियों के साथ ट्रैवल करने जा रहे हैं. मुझे पता है कि यह उनके लिए थोड़ा कठिन है.'

अगरकर ने कहा, 'हमें लगा कि रोहित के पास दो कलाई के स्पिनरों के साथ एक अतिरिक्त स्पिनर होना चाहिए. रिंकू रिजर्व में हैं, इसलिए वह सेलेक्शन के काफी करीब थे. मुझे लगता है कि टीम कॉम्बिनेशन के कारण वह चूक गए. '

रिंकू सिंह ने इस आईपीएल में अब तक 9 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम महज 123 रन हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20.50 और स्ट्राइक रेट 150.00 है.

रिंकू का टी20 इंटरनेशनल में  बल्ला जमकर गरजा है. अगस्त 2023 में डेब्यू के बाद रिंकू सिंह 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 89.00 के एवरेज और 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप, बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.