बहन ने की मजदूरी तब खरीदी गई किताबें, फिर पवन ने ऐसे क्रैक किया UPSC

18 April 2024

बुलंदशहर निवासी पवन कुमार की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है.

Credit: यूपी तक

पवन ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 239वीं रैंक हासिल की है.

Credit: यूपी तक

आपको बता दें कि पवन कुमार बुलंदशहर के रघुनाथपुर गांव में रहते हैं, जहां उनके पास पक्का मकान नहीं है.

Credit: यूपी तक

पवन के मकान में पक्की छत की बजाए तिरपाल की छत है.

Credit: यूपी तक

गरीबी का आलम यह है कि पिता और बहनों ने मजदूरी कर पैसे जमा किए ताकि पवन के लिए किताबों का इंतजाम किया जा सकें.

Credit: यूपी तक

पवन के परिवार के पास बिजली का कनेक्शन तो है, लेकिन गांव में बिजली आपूर्ति की कमी रहती है.

Credit: यूपी तक

UPSC में सफलता प्राप्त करने वाले पवन की मां और बहन जंगल से लकड़ियां लाकर चूल्हे पर खाना बनाती हैं.

Credit: यूपी तक

जानकारी मिली है कि पवन के परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तो मिल गया था.

Credit: यूपी तक

लेकिन गैस भरवाने के पैसों का इंतजाम नहीं हो सका और यही कारण की खाना चूल्हे पर बनता है.

Credit: यूपी तक